दुमका (DUMKA) में नवनिर्वाचित विधायक बसंत सोरेन से पत्रकारों ने सरकार अस्थिर करने के मामले में सवाल किया तो,जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी कोशिश करते हैं,करने दीजिये. बुधवार काे बसंत दुमका में पत्रकारों से मुखातिब थे.
भारत- पाक क्रिकेट मैच को लेकर भी बसंत सोरेन से पत्रकारों ने सवाल किए. विधायक ने कहा कि मैच होते रहना चाहिए. देश और राजनीति से परे क्रिकेट का मजा लेना चाहिए. पत्रकारों से लगे हाथ आग्रह भी कर डाले कि आपलोग भी मैच का आनंद लीजिए.
रिपोर्ट :पंचम झा( दुमका )
4+