छोटे भाई की पत्नी की हत्या के आरोप में बड़ा भाई गिरफ्तार


<span;>गुमला ( Gumla) - सदर थाना से करीब 9 किलोमीटर दूर छोटा लोरो गांव में प्रदीप उराँव ने अपने छोटे भाई रवि गांव की पत्नी देवकी देवी की हत्या टांगी से मारकर कर दी है . पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण यह है कि देवकी देवी ने अपने पति रवि उरांव की हत्या प्रेम प्रसंग में करीब डेढ़ साल पहले करवा दी थी. इस केस में देवकी देवी जेल गई थी और करीब 4 महीना पहले जेल से छूट कर आई थी. इसी कारण मृतक रवि उराँव के बड़े भाई प्रदीप उरांव ने आज देवकी देवी की हत्या कर दी.
4+