लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगी मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना - चंपई सोरेन


सरायकेला (SARAIKELA) : जिला के सदर प्रखंड सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुधन वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में योग्य लाभुकों के बीच बकरी तथा सुकर का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरायकेला प्रखंड के 28 लाभुकों के बीच 5 सेट के बकरी तथा 10 लाभुकों के बीच पांच सेट के सुकर का वितरण किया. करीब 13 लाख रुपए के पशुधन वितरण के दौरान उन्होंने सभी लाभुकों को बेहतर तरीके से बकरी तथा सुकर का पालन कर आत्मनिर्भर बनने की शुभकामना दी. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 11 लाभुकों के बीच पांच पांच लाख ऋण का भी वितरण किया गया.
आत्मनिर्भर बनेंगे लोग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड के चतुर्दिक विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में जहां सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व संरक्षण करने को लेकर विकास कार्यक्रम चल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक विकास की भी पहल चल रही है. पशुधन विकास योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं. ऐसे में पशुधन विकास योजना के तहत सरकार से मिल रहे लाभ से किसान खेती के साथ पशुपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार सामाजिक परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण को लेकर माझी हाउस, धूमकुरिया, देशावली जैसे पारंपरिक स्थलों के विकास की भी पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द तितिरबिला के पास ढाई करोड़ लागत से देशाउली का निर्माण किया जाएगा. जहां हो समाज के लोग पारंपरिक पूजा-अर्चना तथा समाज की बैठक कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डीसी अरवा राजकमल ने सरकार के इस योजना का समुचित लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभ हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आना चाहिए.
रिपोर्ट : विकास कुमार (सरायकेला )
4+