बिना लाइन काटे ही अतिक्रमण पर चला रेलवे का बुलडोजर, शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला


रांची (RANCHI) : रांची रेल डिवीज़न ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके तहत सेटेलाइट कॉलोनी के पास कार्यवाही की गई. आरपीएफ के जवानों ने सुबह ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और रिहायशी मकानों में रहने वालों का खाली करने का एक बार फिर निर्देश दिया था. बाद में बुलडोजर चलाने का आर्डर दे दिया. फिर देखते ही देखते अवैध तरीके से बने मकान दुकान तोड़ दिए गए. इसबीच अधिकारियों की लापरवाही के कारण शॉर्ट सर्किट का मामला भी समाने आया. लेकिन बड़ा हादसा टला.
पिछले महीने ही दी गई थी नोटिस
अतिक्रमण कर अवैध तरीके से चलाये जा रहे दुकान और मकान में रह रहे लोगों को 12 सितम्बर को नोटिस दे दी गई थी. हालांकि उस दौरान दुकान और मकान दोनों को खाली करा दिया गया था. कुछ दिनों बाद फिर से वे लोग अतिक्रमण कर रहने लगे. अतिक्रमण करने वाली टीम पर किसी ने विरोध नहीं जताया, क्योंकि रेलवे के द्वारा पहले ही नोटिस दे दी गई थी. जानकारी के मुताबिक बुलडोजर चलाने से पहले लाइन को भी नहीं काटा गया था. इस कारण शार्ट सर्किट का भी मामला प्रकाश में आया है. बिजली के पोल गिर जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया था.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
4+