बेलोरो और बाइक में सीधी टक्कर , घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती


गुवा से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य सड़क से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर दुर्गा मंदिर के पास बोलेरो तथा बाइक में सीधी टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार 2 लोग बुरी तरह जख्मी ही गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को गुवा सेल अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज कर राउरकेला के लिए रेफर कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा था और इस मौके पर वन विभाग द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। प्राप्त सूचना के मुताबिक मैच के लिए मनोहरपुर से खिलाड़ियों को वन विभाग की गाड़ी से लाया जा रहा था , दुर्गा मंदिर के समीप तीखा मोड़ होने के कारण गुवा से रोवाम जा रहे हैं ठेका मजदूर की मोटरसाइकिल का बेलोरो से सीधी टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल चालक और पीछे बैठा श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गया। विभाग की टीम ने घायलों को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया, दोनों युवक की पैर और सर में काफी चोटें आई है। सेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन दोनों युवकों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सेल अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में गुवा वन विभाग के फॉरेस्टर कमल कांत महतों ने कहा कि दोनों घायल युवकों का इलाज वन विभाग के द्वारा की जाएगी। मामले की जानकारी मिलने के बाद नजदीकी थाने के एसआई नवीन कुमार महतो ने मामले की जांच कर शिकायत दर्ज कर ली है। दोनों घायल युवक गुवा के ठेका श्रमिक है, दोनों घायल युवक का नाम गोपाल लोहार एवं सुधीर जेराई है।
4+