नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस


सरायकेला(SARAIKELA)- सरायकेला थाना अंतर्गत दोलानडीह में नवविवाहिता के घर में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. बता दें कि युवती दो सप्ताह पहले ही शादी की बंधन में बंधी थी. मृतका मुक्ता केराई ने अपने घर पर पति मुकेश केराई के अनुपस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति मुकेश ने घटना का खुलासा किया. जिसके बाद घटना की जानकारी गांव के मुखिया के साथ-साथ पुलिस को दी गई.
पति गया था मजदूरी करने
मृतका मुक्ता केराई की आत्महत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतका के पति मुकेश काम से घर लौटा. मुकेश काम करने के लिए सुबह से बाहर निकला हुआ था. जब वह घर पर लौटा तो देखा कि पत्नी मुक्ता एजेवेस्टर के पाइप पर दुपट्टा के जरिए झूल रही थी. उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देते के साथ ही मुखिया वीरेंद्र केराई को भी घटना की सारी जानकारी दी गई. इसके बाद मुखिया द्वारा पुलिस को पूरी घटना के बारे में सूचना दी गई.
12 सितंबर को हुई थी मृतका की शादी
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि पिछले 12 सितंबर को मुकेश और सरायकेला थाना अंतर्गत सोनाडीह की रहनेवाली मुक्ता की शादी हुई थी.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
4+