राजधानी में मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम


राँची (RANCHI): राजधानी में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.रांची का पॉश इलाका डोरंडा में 25 सितम्बर को मॉर्निंग वाक में एक महिला से छिनतई का मामला सामने आया है. डोरंडा की फिरदौस नगर इमामबाड़ा के पास रहने वाली महिला साबरा खातून से सुबह में ही गले से सोने की चेन और कान की बाली को छीनते हुए बाइक सवार बदमाश भाग निकले.हिनू के रजिस्ट्री ऑफिस के पास ही काले बाइक पर सवार दो युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है.महिला के अनुसार चेन की कीमत 80 हजार रूपए बताया जा रहा है.कान की बाली का कीमत 15हजार रूपए बताई जा रही है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )
4+