भाई के लाइसेंसी रिवाल्वर से डॉक्टर ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) से सटे सरायकेला के आदित्यपुर में एक डॉक्टर ने खुद को गोली मार ली. बता दें कि डॉ अमित कुमार MGM में डॉक्टर के रूप में कार्यरत है. डॉ अमित के घर से आई गोली की आवाज सुन कर आनन-फानन में उनके भाई उनके कमरे में पहुंचे और इन्हें घायल अवस्था में देखा. जिसके बाद उन्हें TMH अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल डॉ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और TMH के CCU में उनका इलाज चल रहा है. खुद को गोली मारने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
अपने ही घर में दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार डॉ अमित की कुछ दिन पहले ही इंगेजमेंट हुई थी और नवंबर में शादी होना तय किया गया था. बता दें कि डॉ अमित ने अपने भाई के लाइसेंस पिस्टल से खुद को सर पर गोली मारी है. डॉ ने इस घटना को अंजाम अपने घर आदित्यपुर S Type में दिया है. गोली को आवाज सुन आनन फानन में उनके भाई उनके कमरे में पहुंचे और इन्हें घायल अवस्था में देखा और उन्हें तत्काल उठा कर TMH अस्पताल ले आये जहाँ उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट: पीयूष कुमार, जमशेदपुर
4+