विजय कुमार सिंह दुमका जिला बार एसोसिएशन नये अध्यक्ष निर्वाचित


दुमका ( DUMKA ) जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव में विजय कुमार सिंह 230 वोट लाकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, वहीं उपाध्यक्ष पद पर कमल किशोर झा, महासचिव के लिए राकेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर विमलेंदु कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव ( प्रशासन ) के लिए सोमनाथ डे और संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के पद पर रामफल लायक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित किया. इसके अतिरिक्त 9 सदस्यीय कार्यकारिणी के सदस्यों का भी परिणाम आ गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अपनी जीत मतदाताओं को समर्पित करते हुए कहा कि अधिवक्ता हित मे बेहतर कार्य किए जाएंगे. ज्ञात हो कि दुमका जिला अधिवक्ता संघ के लिए कल चुनाव हुआ था. 16 पद के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में थे. 94 प्रतिशत मतदान हुआ था.
4+