पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद


गुमला ( GUMALA) जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के ब्राह्मण मुहल्ला में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी फंदे से झुल गया. ब्राह्मण मुहल्ला निवासी 55 वर्षीय अभिजीत पंडा रात्रि में अपनी पत्नी मीरा पंडा की हत्या सिलवट से मार कर दिया व बगल के घर में जाकर अपने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया पुलिस ने घटना स्थल से एक सोसाइट नोट भी बरामद किया है जिसमें मौत का कारण आपसी कलह व लड़ाई बतलाया गया है. घटना की सूचना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
4+