बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, तैयारी में जुटी सरकार


पटना (PATNA ) - बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष अगले माह अक्टूबर में दुर्गा पूजा के बाद मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी में बिहार सरकार जोर-शोर से लगी है. विधानसभा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजा गया निमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया गया है..बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राजयपाल थे.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बिहार से जुडी अपनी पुरानी यादें भी साझा की.बिहार से खासा लगाव भी रहा है.विधानसभा अध्यक्ष से बात करते वक्त राष्ट्रपति कोविंद भावुक भी हुए.राष्ट्रपति ने बिहार को मेधा और उर्वरता की भूमि कहा है. बता दें कि शताब्दी वर्ष 7 फ़रवरी 2021 को मनाया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण यह प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया था.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+