जमशेदपुर में आबकारी विभाग ने भुइयांडीह इलाके में अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) जमशेदपुर में आबकारी विभाग द्वारा सीतारामडेरा थानांतर्गत भुइयांडीह इलाके में एक अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी विभाग की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो बड़ी रिकवरी हुई. उस वक़्त वहां कोई नहीं था और मकान भाड़ा में लेकर शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था. आबकारी विभाग ने वहां से एक हजार लीटर से ज्यादा का अवैध शराब बरामद किया है जबकि शराब की फैक्ट्री की मशीन और घातक केमिकल भी बरामद की गई है. मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आबकारी विभाग ने बताया कि स्पिरिट और अन्य घातक चीजों को मिलाकर अवैध शराब तैयार किया जा रहा था जो पीने वाले के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
4+