लड़के की मौत के बाद देवघर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा


देवघर सदर अस्पताल में देर शाम जमकर हंगामा हुआ , दरअसल 14 वर्षीय रौशन सौरव की तबियत फ़ूड पॉइजनिंग के कारण बिगड़ने लगी थी, आनन फानन में उसे परिजन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन परिजन के अनुसार सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा उचित इलाज में कोताही बरतने के कारण रौशन की मौत हो गई। मृतक नगर थाना के बरमसिया का रहने वाला है। परिवार के अनुसार मृतक द्वारा रोल खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी , उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था । हॉस्पिटल में हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीपीओ पवन कुमार अस्पताल पहुँचे।।आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया ।।एसडीपीओ ने बताया कि मृत लड़के के परिजन पोस्टमार्टम नही कराना चाहते है।फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा हंगामा और लड़के की मौत की वजह का पड़ताल किया जा रहा है ।
4+