प्रेमी के लिए बीच बाजार में भिड गई दो प्रेमिका, वीडियो हुआ वायरल
.jpeg)
.jpeg)
सरायकेला(saraikela kharsawan) एक प्रेमिका के लिए दो प्रेमियों को लड़ते देखना आम बात है मगर एक प्रेमी के लिए दो प्रेमिकाओं को बीच सड़क पर उठा पटक करते कभी- कभी ही देखा जा सकता है. जी हां ऐसा ही एक वाकया झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले में देखा गया. जहां बुधवार को बीच सड़क पर एक प्रेमी के लिए दो युवतियां आपस में इस तरह भिड़ गई कि देखने वाले भी दांतों तले उंगलियां दबाने को विवश हो गए. दरअसल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को दूसरी लड़की के साथ चांडिल बाजार के आसपास घूमते देखे जाने की सूचना पर वहां पहुंची. जब प्रेमिका वहां पहुंची तो मामला सही पाया. फिर क्या था पहली प्रेमिका दूसरी प्रेमिका के साथ बीच बाजार में ही भिड़ गयी. बीच सड़क पर एकदूसरे को सरेआम पीटना शुरू कर दिया. उधर मामला बिगड़ता देख प्रेमी बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ. किसी को कुछ समझ में आता और पुलिस को सूचना देते,कि इससे पहले ही तीनों वहां से रफूचक्कर हो गए.
स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और हो गया वायरल
हालांकि पूरी घटना का मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. उसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे तीनों प्रेमी कौन थे, कहां से आये थे. ये पता नहीं चल पाया है
4+