दुमका के बाजार में प्रचलन से बाहर हो रहे हैं 2 रुपये तक के सिक्के! दुकानदार नहीं लेते सिक्के, पढ़ें इसकी वजह

सिक्के की खनक की दुनियां दीवानी होती है.हर किसी की बचपन के खजाने की अनमोल धरोहर खनकते सिक्के हुआ करते थे, लेकिन वक्त का सितम देखिए इन दिनों दुमका के बाजार से सिक्के की खनक दूर होने लगी है.भारत में सिक्का का इतिहास काफी पुराना रहा है जिसका स्वरूप समय समय पर बदलता रहा है.30 जून 2011 को सरकार ने चवन्नी और उससे कम मूल्य तक के सारे सिक्के को बंद कर दिया.प्रचलन में अधिक मूल्य के सिक्के आये तो कम मूल्य के सिक्के इतिहास के पन्नो तक सिमट कर रह गया.

दुमका के बाजार में प्रचलन से बाहर हो रहे हैं 2 रुपये तक के सिक्के! दुकानदार नहीं लेते सिक्के, पढ़ें इसकी वजह