BREAKING: 1992 बैच के IFS अफसर संजीव कुमार बने झारखंड के नए पीसीसीएफ हॉफ


रांची (RANCHI): राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के 1992 बैच के अधिकारी संजीव कुमार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ हॉफ) की जिम्मेदारी सौंपी है. वर्तमान में संजीव कुमार पीसीसीएफ बंजर भूमि विकास प्राधिकार के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे वन विभाग में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत पश्चिम चंपारण से की थी.
गौरतलब है कि 30 नवंबर को अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से पीसीसीएफ हॉफ का पद खाली चल रहा था. इस पद के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में थे, जिनमें संजीव कुमार, परितोष उपाध्याय और विश्वनाथ शाह शामिल थे. परितोष उपाध्याय वर्तमान में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ के पद पर कार्यरत हैं और उनका सेवानिवृत्त होना जनवरी 2026 में प्रस्तावित है. सरकार के इस निर्णय के बाद वन विभाग को स्थायी नेतृत्व मिल गया है, जिससे विभागीय कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
4+