राजनीति में बड़ा पद देने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्क'र्म, पीड़िता ने जिप सदस्य के खिलाफ थाना में दर्ज कराया केस


चाईबासा(CHAIBASA): राजनीति में बड़ा पद देने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज हुआ है. जिसमें जगन्नाथपुर प्रखंड के बड़ामहुलडिहा की महिला सुमी सिंकु ने झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर आरोप लगाया है.

क्या है आरोप
महिला ने पुलिस को बताया कि जॉन मिरन ने सबसे पहले 12 फरवरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने प्रज्ञा केंद्र खोलने और राजनीति में बड़ा पद देने का झांसा दिया. इसके बाद कई महीनों तक अपने साथ मिरन उसे तक गांव-गांव कई महीने घुमाता रहा और शारीरिक संबंध भी इस दौरान बनाया. प्रज्ञा केंद्र खोलने के एवज में पीड़िता से पचास हजार रुपये भी लिये. महिला का आरोप है कि इस दौरान वो गर्भवती हो गई थी , तो जॉन ने जबरन गर्भपात की उसे दवा भी खिला दी. जिसके बाद वो बीमार रहने लगी. जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो जॉन ने उसे जान से मारने की धमकी दी, साथ ही जंगल मे छोड़ देने की चेतावनी भी दी.
जिप सदस्य बोले- राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया
इधर मामले को लेकर जॉन मीरन मुंडा ने कहा कि उन पर लगाये गए आरोप गलत है. इन सब के पीछे चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा है, जॉन ने कहा कि विधायक दीपक बिरुवा ही सब साजिश रच कर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे है. यह लड़की इससे पहले अपने वकील पति सोमा कोड़ा पर भी रेप केस कर चुकी है.
रिपोर्ट- संतोष वर्मा, चाईबासा
4+