पांच दिनों के बाद पटरी पर लौट रही रेल, स्टेशन होने लगा गुलजार, तीन और ट्रेनों के चलने का इंतजार भी


झुमरी तिलैया (JHUMRI TELAIYA) - अग्निपथ योजना के विरोध में गत एक सप्ताह से चल रहे देशव्यापी आंदोलन से झारखंड में भी ट्रेनों के पहिए थम गए. लगातार 5 दिनों तक बिहार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की ट्रेनों से कोडरमा का संपर्क कटा रहा. झारखंड, बिहार और भारतबंद के बाद मंगलवार की कई ट्रेनें पटरी पर लौटने लगी हैं. सोमवार को भारत बंद की वजह से स्कूल कॉलेज के साथ साथ बसों के परिचालन में भी असर पड़ा था. सामान्य दिनों की तरह दुकानें, बैंक और सरकारी कार्यालय खुले. बंद की वजह से बीएड सहित नवम और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी रद्द हुईं. इधर मंगलवार से नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोड सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने लगा है.
यह भी पढ़ें:
मांडर उपचुनाव: दो दिन बाद होनी है वोटिंग, जानिये क्या है जिला प्रशासन की तैयारी
सामान्य हुआ इन ट्रेनों का परिचालन
बता दें कि 17 से 20 जून तक कोडरमा होकर गुजरने वाली 18626 हटिया पटना, 12801 पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12365-66 पटना रांची जनस्ताब्दी एक्सप्रेस पटरी पर लौट गई है. वहीं यात्री अपने गंतव्य स्थानों पर एक बार फिर से सफर करना शुरू कर दिए है. पूर्व मध्य रेलवे ने 18 से 20 जून तक झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के अपने क्षेत्राधिकार में दिन के समय आगजनी और तोड़फोड़ की वजह से परिचालन को बंद कर दिया था. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपी आरओ बिरेंद्र कुमार और पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया की दिन में भी परिचालन शुरू कर दिया गया है.
नहीं चलने वाली तीन ट्रेन
आसनसोल मेमो ट्रेन, धनबाद गया डेहरीऑनसोन इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल वाराणसी मेमो ट्रेन पटरी पर नहीं लौटी है. इस वजह से दैनिक मजदूरी करने वाले कामगार छात्र छात्राओं के साथ साथ इलाज कराने वाले लोग और सामग्री खरीदने बेचने वाले झुमरी तिलैया नही पहुंच पा रहे है.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+