खड़क सिंह ने तो घोड़ा लौटा दिया था लेकिन धनबाद की ठग महिलाएं चढ़ गईं पुलिस के हत्थे


धनबाद (DHANBAD): कोयलांचल में ठगी के एक से एक तरीके अपनाए जाते रहे हैं और लोग ठगाते भी रहे हैं. सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि बहुत चौंकाने वाला है. यह कहानी बाबा भारती और खड़क सिंह की तरह ही है. लेकिन खड़क सिंह ने तो बाबा भारती के यह कहने पर की घोड़ा ले जाना है तो ले जाओ. पर मेरी एक विनती सुन लो -लोगों को यदि इस घटना का पता चला तो वह दीन -दुखियों पर विश्वास करना छोड़ देंगे. इस बात ने खड़क सिंह को बाध्य कर दिया है कि वो बाबा के अस्तबल में घोड़ा बांध आया. लेकिन धनबाद में ऐसा ही कुछ करने वाली दो महिलाएं पुलिस के हत्थे सोमवर को चढ़ गई हैं.
दवा के लिए मांगा पैसा, ले गई घर
गिरिडीह के धीरज कुमार ने पुलिस को बताया है कि रविवार को वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए बाइक से धनबाद आ रहे थे. इसी दौरान गोविंदपुर के पास एक युवती सड़क पर आई और रोते हुए कहा मेरी बेटी बहुत बीमार है. उसकी दवा लेनी है. दवा खरीदने के पैसे नहीं है. इसके बाद तरस खाकर धीरज ने दवा खरीदने के लिए युवती को ₹300 दे दिए. वह दिखावे के लिए मेडिकल स्टोर से दवा भी ले आई और कहा कि करीब चार-पांच किलोमीटर दूर उसका घर है. कृपा कर उसे घर छोड़ दीजिए, नहीं तो मेरी बच्ची मर जाएगी. धीरज ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया . दोपहर में वह एक क्वार्टर में ले गई और वहां पानी पीने का आग्रह किया.
जानिये घर पर जाकर कुछ ऐसा हो गया...
वह बैठकर पानी पीने लगा तभी एक युवक आया और गाली-गलौज करते हुए कहा- गलत काम करते हो, इतना सुन लड़की भाग निकली. इसके बाद युवक उसके साथ मारपीट करने लगा. फिर उसके दो-तीन साथी भी आ गए. उन्होंने भी मारपीट की. इस दौरान उसके पास से ₹7000 ,मोबाइल फोन ,सोने की चेन ,अंगूठी छीन लिए गए. धमकी मिली कि अभी और पैसा चाहिए ,नहीं तो तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर खदान में फेंक देंगे. इस बीच एक और महिला आई और गाली देते हुए कहा कि तुमने मेरी बेटी की इज्जत लूटी है, अब इसकी शादी कैसे होगी. वहां मौजूद सभी बोलने लगे कि इसको निर्वस्त्र कर वीडियो बनाओ, इसके बाद सभी ने मेरा कपड़ा उतारना शुरू कर दिया. धीरज विरोध करना चाहा तो उसकी पिटाई हुई. बाद में धीरज का वीडियो बना लिया गया. इस बीच लगातार उसे पैसे की मांग की जाती रही. लोक लाज के डर से पे फोन पर पर ₹12000 तथा ₹17000 दे दिए. इसके बाद उन लोगों ने धीरज को बंधक बनाकर रखा. महिला ने वीडियो वायरल नहीं करने तथा शादी के लिए ₹500000 की मांग लगी. इसके बाद मैंने अपने जीजा के पास फोन किया. पैसा लेकर आने को कहा. मेरे जीजा से बात होने के बाद उन्होंने मुझे कलाम चौक के पास छोड़ दिया और दोनों महिलाएं पैसे लेने के लिए रणधीर वर्मा चौक पहुंच गई. इस बीच पुलिस को कहानी बता दी गई थी. जहां वह पुलिस की गिरफ्त में आ गई.
4+