रांची हिं'सा: छह थाना से हटाई गई धारा 144, अब पहले की तरह खुलेगी बाजार


रांची(RANCHI): 10 जून को हुई हिंसा के बाद रांची के 11 थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी. लेकिन जैसे- जैसे हालत सामान्य हुए धारा 144 हटाती गई. पहले पांच थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटी, और अब सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्र जारी कर छह थाना से भी धारा 144 हटा दी है.

रांची में 10 जून को भाजपा की निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के विरोध में निकले प्रदर्शन में हिंसा हो गई थी. जिसमें दो युवकों की जान भी चली गई थी. जिसके बाद रांची दो दिनों के लिए थम सी गई थी. अब राजधानी रांची पूरी तरह से पटरी पर लौट गई है. रांची के हालात सामान्य हो गए. अब सभी दुकाने अपने पुराने समय में खुलेगी
ये भी पढ़ें :
अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं को नहीं मिलेगी सेना में जगह
4+