महिलाओं के ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के लिए लगा जांच शिविर, स्वास्थ्य मंत्री, विधायक हुए शामिल


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): महिलाओं को होने वाले ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाया और कार्यक्रम किया है. जहां इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर भी उपस्थित हुए. बता दें कि जहां मंत्री ने कहा है कि सरकार पोलियों की तरह इस बीमारी को भी जड़ से खत्म करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि कैंसर का टीका (WHO) की गाइडलाइन के अनुसार 15 वर्ष की किशोरियों को भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
अग्निवीर की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए वे सारी जानकारी, जिनका जानना जरूरी
पहले और अब में अंतर
मौके पर एक अखबार के संपादक ने कहा कि पहले और अब में बहुत अंतर है. सुदूर इलाके में ग्रामीण महिलाओं के बीच जांच अभियान चलाकर बड़ी चुनौती से सफलता मिल सकती है. झारखंड में महिलाओं को इस बीमारी से बचाने के लिए कई योजनाएं है. जिसमें अंतिम महिलाओं की जांच निर्धारित हो इसके लिए सहिया बहनों को जिम्मेदारी जारी है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+