कोयलांचल में जैन धर्म मानने वालों का हुआ है महाजुटान, जानिए वजह


धनबाद(DHANBAD): दिगंबर जैन मंदिर, धनबाद में जैन धर्म को मानने वालों का महाजुटान हुआ है. शनिवार को महा महोत्सव शोभा यात्रा और घट यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. धनबाद में छोटा मंदिर तो पहले से है लेकिन अब भव्य बना है. उसकी प्राणप्रतिष्ठा हो रही है. पत्थर से भगवान कैसे बनते हैं, इस मुद्दे पर प्रवचन हुआ. पंचकल्याणक में जिस प्रकार मूर्ति पाषाण से भगवान बनते हैं, उसी प्रकार जो इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. उन्हें भी मानव से महामानव बनने का प्रयास करना चाहिए. प्रवचन का मूल मंत्र यही था.
यह भी पढ़ें:
RANCHI: जगरनाथपुर मेला पर प्रतिबंध मामला पहुंचा हाईकोर्ट, रोक हटाने की उठी मांग

देश-विदेश से लाए गए पत्थ
देश-विदेश से कई पत्थर धनबाद आए हैं. जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा के बाद वापस ले जाया जाएगा. पत्थर जयपुर से भी आए हैं, विदेश से भी आए है. बता दें कि जैनियों का पांच दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव शुरू हुआ है. जो मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ 25 जून को खत्म हो जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर जैन धर्म को मानने वाले लोगों में काफी उत्साह है. बता दें कि धनबाद से सटे पारसनाथ पहाड़ पर जैनियों का तीर्थ स्थल है. जहां देश विदेश से लोग आते हैं और दर्शन करते है. जैन धर्म मानने वाले निर्दोष लेक्सी ने कहा कि हमारे धर्म में इतनी ताकत है कि हम पत्थर को भी भगवान बना लेते हैं और शैतान को भी इंसान बनाने में विलंब नहीं होता है.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+