जमशेदपुर में रक्तदान किया अर्जुन मुंडा ने, कहा- ब्लड का दूसरा कोई विकल्प नहीं
.jpg)
.jpg)
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): विश्व रक्तदान दिवस कुछ ही दिनों पहले गुज़रा है. ऐसे में राज्य के कई जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जमशेदपुर में भी एक दिन के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन सामाजिक संस्था अर्पण की ओर से बिष्टुपुर स्थित रेड क्रॉस भवन में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की और रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की. मौके पर उन्होंने बताया कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है. इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है. रक्त का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. उन्होंने सामाजिक संस्था अर्पण और लोगों के रक्तदान के प्रति समर्पण की सराहना की.
.jpg)
पंद्रह सौ यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य
वहीं अर्पण के संरक्षक पूर्व भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि पंद्रह सौ यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रक्त दाताओं के हौसले को देखते हुए उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने की बात कही. सुबह से ही पहुंचने वाले रक्त दाताओं का अमरप्रीत सिंह काले ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+