पलामू: बंद कमरे में कराया जा रहा है शपथग्रहण, ग्रामीण नाराज


पलामू (PALAMU): पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित मुखिया और अन्य को शपथ बंद कमरे में कराया जा रहा है. पलामू के सभी प्रखंडों के 75 प्रतिशत पंचायतों में मुखिया और अन्य प्रतिनिधियों का शपथ कराया जा चुका है. पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी मुखिया को बंद कमरे में शपथग्रहण करा रहे हैं. इससे पंचायत के लोगों में नाराजगी है.
यह भी पढ़ें :
भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने ग्रामीणों से किया वादा, हमें जिताएं- सुंदर होगा अपना मांडर
मनमाना रवैया
बता दें कि पहले से ही ग्रामीणों के बीच शपथग्रहण कराने की परंपरा रही है. प्रावधान भी यही कहता है. क्या पलामू जिला के अधिकारियों के लिए अलग कानून बनता है. ग्रामीणों का मानना है कि उप मुखिया और अन्य पदों के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया बंद कमरे में करना उचित लगता है. मगर शपथग्रहण भी बंद कमरे में कराना मनमाना रवैया दर्शाता है. ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू से मांग की है की मुखिया समेत अन्य सभी निर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण जनता की उपस्थिति में कराने की व्यवस्था की जाए.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+