बिहार बंद को लेकर ट्रेनों का परिचालन रहा ठप, रेल यात्री रहे परेशान


देवघर( DEOGHAR): अग्निपथ को लेकर मचे बवाल के बीच 18 जून बिहार बंद होने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ा. हावड़ा न्यू दिल्ली मुख्य रेलमार्ग स्थित जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेन को रद्द किया गया है. अग्निपथ का विरोध कर रहे बता दें कि ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने छोटी दूरी से लंबी दूरी तक की ट्रेन को रद्द किया गया है. ट्रेन रद्द होने से जसीडीह स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा.
ये भी पढ़े-
बिहार बंद: जमुई में प्रदर्शनकारियों की रोड़ेबाजी से कई पुलिसकर्मी को लगी चोटदे
यात्रियों ने अपना टिकट कराया रद्द
लेकिन कई यात्रियों ने अपना टिकट को रद्द कराया. फिलहाल पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया. और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखी हुई है. जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली निम्न ट्रेनों को रद्द किया गया है. जनशताब्दी, बिलासपुर पटना, दानापुर टाटा, धनबाद पटना, पूर्वा,जगन्नाथ पुरी,आसनसोल बैजनाथ धाम,झाझा आसनसोल पैसेंजर, हावड़ा दरभंगा,हावड़ा हरिद्वार, पंजाब मेल,हिमगिरी,विभूति अकाल तख़्त,बैजनाथ धाम क्यूल इत्यादि ट्रेन रद्द किया गया है. फिलहाल रद्द हुई ट्रेन से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बाबा धाम आने वाले सभी श्रद्धालु भी शामिल है.
रिपोर्ट- रितुराज सिंन्हा,देवघर
4+