CHAIBASA: हॉस्टल की छत से नीचे गिरे शिक्षक रात भर दर्द से कराहते रहे और सोते रहे छात्र


चाईबासा(CHAIBASA): टाटा कॉलेज कैंपस स्थित सामान्य छात्रावास की छत से गिरकर एक शिक्षक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. बताया गया है कि मझगांव प्रखंड की धोबाधोबिन पंचायत के रितुसाई के निवासी मोतीलाल बोदरा (52 वर्ष) बिहार में सरकारी शिक्षक हैं. वह अपने परिचित से मिलने हॉस्टल आए थे. रात को मोबाइल पर गाने सुनते हुए वह छत पर गए और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए थे. रात भर वह चिल्लाते रहे, लेकिन किसी की नींद न खुली.
ये भी पढ़ें:
संतुल बिगड़ने से छत से गिरा
बताया गया है कि हॉस्टल में तब तक सभी सो चुके थे, सुबह जब विद्यार्थियों की नींद खुली तो बोदरा को छत के नीचे कराहते हुए पाया. घायल अवस्था में उनको रांची ले जाया गया. उनकी कई जगहों से हड्डियों के टूटने की खबर है. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. बता दें कि मोतीलाल बोदरा की पढ़ाई भी इसी कॉलेज से हुई थी. कुछ वर्ष पहले ही बिहार में उन्हें टीचर की नौकरी मिली है. वह तृणमूल कांग्रेस के नेता सन्नी सिंकु के करीबी रहे हैं.
रिपोर्ट- संतोष वर्मा, चाईबासा
4+