धनबाद(DHANBAD): पिछले शुक्रवार को झारखंड के रांची में हुई घटना दोबारा कहीं ना हो, इसे देखते हुए धनबाद जिले में मस्जिदों के समीप पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. ताकि कोई उपद्रवी किसी भी प्रकार का उपद्रव ना करें. जिला पुलिस बल ने फ्लैग मार्च भी किया. कल शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की जाएगी. लोगों के बीच शांति बनी रहे, इसे लेकर पुलिस काफी चाक-चौबंद है.
ये भी पढ़ें:
कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?, चलिए वोटों के गणित को समझते हैं.....
उपद्रवियों से निपटने के लिए तैयार पुलिस
धनबाद जिले की मस्जिदों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही वैसे उपद्रवियों पर भी या असामाजिक तत्वों पर भी नजर बनाए हुए हैं. जिससे समाज को नुकसान होगा. हालांकि, धनबाद जिले में अमनपसंद लोग रहते हैं, यहां पर किसी भी तरह की घटना ऐसी नहीं घटी, जिससे लोगों को काफी नुकसान हो. पिछले ही शुक्रवार को धनबाद के उलमाओं ने प्रेस वार्ता के माध्यम से यह घोषणा किया था कि धनबाद जिले में कोई भी जुलूस मुस्लिम समुदाय की ओर से नहीं निकाली जाएगी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने काफी राहत की सांस ली थी. मगर कल फिर शुक्रवार है और पुलिस पिछले शुक्रवार की घटना को नहीं भुलाते हुए काफी सतर्क नजर आ रही है.
रिपोर्ट: शौकत खान, धनबाद
4+