SARAIKELA: सड़क हादसे में एक साथ तीन की मौ'त- जानिये राज्य और देश में क्या है आंकड़ा


सरायकेला (SARAIKELA): तमाम सरकारी और अर्द्ध सरकारी प्रयासों के बावजूद राज्य और देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कब कहां किसकी मौ'त आ जाए, यह कहना मुश्किल है. यहां हादसा भी ऐसा होता है कि घटनास्थल को देख राहगीरों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अगर आप बच कर निकल गए तो आपकी खुशकिस्मती. वैसे ज्यादातर मामलों में घायलों को बचाना भी संभव नहीं होता है. ताजा घटना बुधवार देर रात की है. यहां कांड्रा थाना के कांड्रा-सरायकेला सीमा से सटे चाडरी डुंगरी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस भयावह दुर्घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें:
चतरा में फिर गोलीबारी, अलग-अलग क्षेत्रों में दो लोगों की गोली मार कर ह'त्या
चिथ'ड़ों को समेटना हुआ मुश्किल
जानकारी के अनुसार मृतक चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान सीताराम सिंह, दिलीप योगी और श्रवण योगी के रूप में की गई है. घटना इतना भयंकर था कि शवों के चिथ'ड़े उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उनको समेट कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया.

कैसे हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सरायकेला की ओर से चौका आ रहे थे. चाडरी डूंगरी के पास ओवरटेक करने के दौरान तीनों ही सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही कांड्रा थाना के एसआई उदय कुमार, राजीव कुमार और अखिलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस बुलाकर शवों को सदर अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है.
झारखंड और भारत में क्या है आंकड़ा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है. भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल रोड एक्सिडेंट्स इन इंडिया-2020 नामक एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2020 में कुल 1,20,806 दुर्घटनाओं में से 43,412 राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 राज्य राजमार्गों पर और 47,223 अन्य सड़कों पर हुईं. वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सड़क हादसे में 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए. हर एक सौ सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई जो कि साल 2019 के 33 के मुकाबले कहीं अधिक है. इधर, झारखंड में वर्ष 2017 में 40 मौतें हुई थी. जबकि वर्ष 2018 में 72, वर्ष 2019 में 93, वर्ष 2020 में 119 और वर्ष 2021 में 132 मौतें सड़क हादसे में हुई हैं.
TNP की अपील
सड़क दुर्घटना में इज़ाफ़े की वजह तेजी और लापरवाही से वाहन चलाना है. आप सभी से आग्रह है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें. हेलमेट लगाना न भूलें स्पीड में वाहन न चलाएं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+