सांसद पहुंचे बीसीसीएल मुख्यालय, कहा -जनता की परेशानियो पर ध्यान दे कंपनी


धनबाद(DHANBAD) | सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बीसीसीएल को जनता की परेशानियों को दूर करने को कहा है. उन्होंने कोयला भवन में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता के साथ जनहित के मुद्दे पर बैठक की. सांसद ने कहा कि पीट वाटर समस्या के समाधान के लिए लोदना कोलियरी को एक उच्च शक्ति का अतिरिक्त समरसेबल पंप की व्यवस्था दी जाये. झरिया की बंद खदानों में स्थानीय मत्स्य जीवी सहयोग समिति एवं स्थानीय मछुआरों से मछली पालन करवाया जाये. सीएसआर से झरिया के स्थानीय मछुआरों को मत्स्य बीज वितरण जाल, नाव आदि की व्यवस्था हो.
झरिया सहित पूरे धनबाद के प्रदूषण की समस्या को समाप्त करने के लिए बीसीसीएल ठोस कदम उठाये. बीसीसीएल अपने पूरे क्षेत्र में एक सर्वेक्षण कराकर ,जहां सड़क खराब है या जहां सड़क की आवश्यकता है ,वहां सड़क बनाएं, जगजीवन नगर विकास नगर में एक बड़ा सामुदायिक भवन का निर्माण हो. कई कॉलोनियों में अभी भी शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. अविलंब शुद्ध पेयजल की नियमित व्यवस्था हो, इसके लिए ठोस और शीघ्र कदम उठाए जाये. बीसीसीएल अपने पूरे क्षेत्र में अच्छे पार्क का निर्माण कराएं, पौधारोपण कराये. बैठक में पेयजल, विस्थापन, पुनर्वास, बिजली, प्रदूषण, गोधर से भूली सड़क मरम्मत आदि कई विषयों पर सांसद ने सी एम डी का ध्यान आकृष्ट कराया.
सांसद ने सीएमडी को कहा कि सीएसआर के कार्यों में तेजी लाया जाये. समीरन दत्ता सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया तथा कहा कि शीघ्र ही इन समस्या के समाधान के लिए ठोस पहल किए जाएंगे. आज की बैठक की प्रमुख वजह रही कि पिछले 55 दिनों से कोयला भवन मुख्यालय के सामने धरना दे रहे अप्रेंटिस युवकों की मांग को सांसद ने सी एम डी से वार्ता कर धरना समाप्त कराया.वार्ता में जीएम अरुण सिंह और जीएम बीएस घोष ,भाजपा जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह , उपाध्यक्ष उमेश यादव,मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी,उमेश सिंह,स्वरूप भट्टाचार्य, अजय निषाद जी, रवी मिश्रा सहित बी सी सी एल के अधिकारी शामिल हुए.
4+