PALAMU: मां की बरसी में घर पहुंचा टीएसपीसी का एरिया कमांडर राजकुमार गिरफ्तार


पलामू (PALAMU): प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर राजकुमार गंजू उर्फ गिरेंद्र उर्फ नीतीश को मंगलवार की देर रात मनातू थाना क्षेत्र के बेटापत्थल गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अपनी माँ की बरसी में शामिल होने गाँव आया था. पुलिस को इस बात की सूचना मिल गयी. और उसको गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.
पुलिस देख भागने लगा
लेकिन पुलिस को देखकर उग्रवादी घर के पास जंगल की ओर भागने लगा. जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ जिले के मनातू थाना में नक्सली वारदात से सम्बंधित 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. और वर्ष 2001 से राजकुमार नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. शुरुआत में वह भाकपा माओवादी का सदस्य भी था. फिर टीएसपीसी में शामिल हो गया.
रिपोर्ट- जफर हुसैन, पलामू
4+