CHAIBASA: सातवीं का छात्र चाड़ा बिरूली राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में लेगा भाग, दिल्ली रवाना


चाईबासा (CHAIBASA): नई दिल्ली में 18 से 20 जून तक "राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2022" का आयोजन किया जाना है. इसमें चाईबासा के नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के वर्ग सप्तम् का छात्र चाड़ा बिरूली हिस्सा लेंगे. वह मंगलवार को चाईबासा से रांची पहुंचे और रेल से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
स्कूल ने किया सम्मानित
चाड़ा बिरूली के लिए विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह और वर्ग शिक्षिका अलका किरण ने चाड़ा को आवश्यक सामग्री और निजी खर्च के लिए कुछ राशि मुहैया कराए. शिक्षक और बच्चों ने चाड़ा को शुभकामनाएं दी. योग शिक्षक सुमित विश्वकर्मा रांची तक चाड़ा बिरुली के साथ आए] ताकि उसे सुरक्षित राज्य टीम को दिल्ली ले जाने वाले नोडल शिक्षक के हवाले किया जा सके.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+