धनबाद की हाउसिंग कॉलोनी में दूसरे दिन हुए 11 घर सील, कल भी चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान


धनबाद(DHANBAD): धनबाद की हाउसिंग कॉलोनी में आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चला. दोपहर के बाद हरिजन बस्ती के 11 घरों को सील किया गया. बोर्ड के कार्यपालक अभियंता के मुताबिक कल यानी सोमवार को तीन घरों को सील किया गया था. अभी हाई कोर्ट में दाखिल की गई सूची के मुताबिक अट्ठारह और आवासों को सील करना है. हाउसिंग बोर्ड की इस कार्रवाई का विरोध तो हो ही रहा है ,साथ ही यह भी आरोप लग रहे हैं कि सील किए मकानों का कोई कागजात बोर्ड नहीं दे रहा है.
इसे भी पढ़ें:
DHANBAD: अतिक्रमण अभियान: तपती धूप में घर से बेघर हुए लोगों की स्थिति बेहाल, जानिए उनकी व्यथा
एक-दो दिन और चलेगा अभियान
जिस वजह से परेशान और पीड़ित लोग आगे न्यायालय की शरण में नहीं जा पा रहे है. बता दें कि सोमवार से हाउसिंग कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. दंडाधिकारी के रूप में धनबाद के सीओ प्रशांत लायक नियुक्त किए गए हैं, वही हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ,जो कि अभी प्रभार में हैं , अगुवाई कर रहे है. एक-दो दिन में सूची के अनुसार सभी मकान और घरों को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा.
मनमानी पर उतर बोर्ड- आरोप
वहीं पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह का आरोप है कि हाउसिंग बोर्ड मनमानी पर उतर आया है. किसी को सील करने का सबूत नहीं दिए जा रहे है. कुछ समझने को अधिकारी तैयार नहीं है. उनसे जब बात की गई तो बोले कि वह सरकारी काम कर रहे हैं, बात करने के लिए ऑफिस में आइये. इधर मनोरंजन सिंह का कहना है कि कल से हाउसिंग बोर्ड की मनमानी के विरोध में आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
4+