भागा में बंद रेलवे फाटक को खोलने का काम मिट्टी भराई से हुआ शुरू


धनबाद(DHANBAD) | आद्रा डिवीजन के भागा में ओवर ब्रिज निर्माण के नाम पर डेढ़ वर्षो से बंद रेल फाटक खोलने की प्रक्रिया मंगलवार को मिट्टी भराई के साथ शुरू हुई. लम्बे समय से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी. आज प्रारंभ हुए काम को देखने के लिए फाटक खुलवाने के लिए अनशन करने वाले पूर्व पार्षद मनोज साव भी वहां पहुंचे और कहा कि वर्ष 21 में रेलवे ने ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया. खुदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन मिल जाने से काम को रोक दिया गया. बाद में काम को पूरी तरह से बंद ही कर दिया गया.
और फाटक बंद का बंद ही रह गया. फाटक बंद रहने से जामाडोबा फुलबंगला के लोगों को आधा किलोमीटर की दूरी के लिए 3 किलोमीटर घूम कर आना -जाना पड़ता है. इसके खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने चरणबद्ध ढंग से आंदोलन किया, तब जाकर रेलवे ने फाटक खोलने की प्रक्रिया शुरू की है. काम को देखने के लिए आद्रा से पहुंचे सेक्शन इंजीनियर एके मुखोपाध्याय का कहना है कि पहले मिट्टी भराई , कंक्रीट का काम 15 दिनों में पूरा किया जाएगा. वहीं रेलवे ट्रैक संबंधित सिग्नल गेट, ट्रैक पूरी तरह से बदले जाएंगे, जिसके लिए निविदा निकालनी पड़ सकती है और इसमें कम से कम 3 महीने का समय लग सकता है. बता दें कि फाटक बंद रहने से फुलबंगला , जामाडोबा, जीतपुर क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदारों को रोजी- रोटी के लाले पड़ गए है. कोरोना काल में तो व्यापार पूरी तरह से चौपट हो ही गया था, उसके बाद फाटक बंद होने से धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है.
4+