बिजली की आंख-मिचोली के विरुद्ध दिया धरना, नहीं सुधरी स्थिति तो करेंगे उग्र आंदोलन


पलामू(PALAMU): पलामू जिला के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र भी पिछले कई माह से बिजली की आंख-मिचोली से त्रस्त है. हुसैनाबाद में बिजली की लगातार कटौती की जा रही है. वहीं कई अन्य अनिमियता सामने आई है. इन्हीं समस्याओं को लेकर हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार सिंह की अगुवाई में धरना दिया गया. विनोद सिंह ने बताया कि वो कई बार बिजली संकट के समाधान की मांग विभाग से कर चुके हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की गई है. अगर धरने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान अनिरुद्ध सिंह ने की. जिसमें दूर-दराज से आए हुए छात्र, किसान, व्यवसायी सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. बिजली विभाग के खिलाफ अपना-अपना आक्रोश व्यक्त किया.
भाजपा नेता ने रखी पांच मांग
भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने पांच सूत्री मांग की है:
-बिजली को नियमित किया जाए. बिजली बिल में होने वाली अनियमितता में त्वरित सुधार हो.
-बिजली संबंधी विवादों को कैंप लगाकर त्वरित निदान कर उपभोक्ताओं को राहत दी जाए.
-कनेक्शन से संबंधित विवाद का यदि कोई मामला उपभोक्ताओं के साथ होता है तो आर्थिक दंड अथवा कानूनी प्रकिया (दोनों में से कोई एक) अपनाई जाए.
-बिजली कनेक्शन देने में लचीलापन लाई जाये ताकि उपभोक्ताओं में वैद्य कनेक्शन लेने में रुचि बढ़े.
विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन
धरना कार्यक्रम के बाद अंचलाधिकारी सह दण्डाधिकारी नंद कुमार राम व कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सिंह को विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के नाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. धरना में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन राम, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नगर महामंत्री श्रवण अग्रवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: ज़फ़र हुसैन, पलामू
4+