दुर्घटना : दो अलग-अलग सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला समेत चार युवक घायल


चाईबासा (CHAIBASA) - सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. रविवार देर रात को दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला समेत चार युवक घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों की सूची
घायल होने वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव निवासी कुसुम खंडाईत (35), मझगांव थाना क्षेत्र के पड़सा गांव निवासी गुंजन तुबिड (23) जुमेल चांपिया (20) और सिंगबोंगा चांपिया (22) शामिल है. हादसे में कुसुम खंडाईत का बायां पैर टूट गया है. वहीं गुंजन तुबिड के सिर और मुंह में गंभीर चोट लगी है. जुमेल चांपिया और सिंगबोंगा चांपिया को हाथ और पैर में चोट आई है. इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुसुम खंडाईत अपने मायके हाटगम्हारिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव श्राद्धकर्म से अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव पाताहातु लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में सिरिंगसिया के पास स्कूटी से गिर गई. स्कूटी बेटा चला रहा था.

घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
दूसरी घटना मंझारी थाना क्षेत्र की है. इस हादसे में गुंजन तुबिड, जुमेल चांपिया और सिंगबोंगा चांपिया घायल हो गए. घायलों ने बताया कि वे तीनों मंझारी के त़ोरलो गांव से स्कूटी पर सवार होकर दोपहर में पड़सा गांव लौट रहे थे. रास्ते में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और तीनों सड़क पर गिर गए. शादी कार्यक्रम में शामिल हो कर दोपहर को घर लौट रहे थे. घटना स्थल से तीनों को मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+