मांडर उपचुनाव : उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक मैदान में , कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी के पापा भी स्टार प्रचारक


रांची- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इस सूची को चुनाव आयोग को सौंप दिया गया है. इसमें पहला नाम प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का है दूसरा नाम प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का है.
दूसरे राज्यो के मंत्री भी प्रचार में
इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में सभी विधायक और राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्री रखे गए हैं. मांडर विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पिता पूर्व विधायक बंधु तिर्की भी शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को मतगणना होगी.
4+