कोयलाचोरों ने छिपाकर रखा था 50 टन कोयला, ऐसे किया गया जब्त


दुमका(DUMKA): दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला खदानों से डंप करके छिपाकर रखे गए लगभग 50 टन कोयले को जिला टास्क फोर्स की टीम ने जब्त किया है. टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली थी कि बादलपाड़ा के खड़ीजोल और सरसाजोल के एक ईंट भट्ठा के पास लगभग 50 टन कोयला छिपा कर रखा गया है, जिसे जब्त कर शिकारीपाड़ा थाना परिसर में लाकर रखा गया है.
ये भी पढ़ें:
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- वाटर हार्वेस्टिंग समय की मांग, नदियाें का सरंक्षण बहुत जरूरी
खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व में इस कार्रवाई में जिला टास्क फोर्स के संयुक्त नेतृत्व में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, सीओ राजू कमल, वन विभाग के फॉरेस्ट और वन कर्मी शामिल थे. खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा और अवैध खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जारी रहेगा.
रिपोर्ट: अब्दुल अंसारी, शिकारीपाड़ा(दुमका)
4+