धनबाद इवनिंग अपडेट


धनबाद(DHANBAD) | IIT (ISM) खनन इंजीनियरिंग अनुसंधान विभाग ने खदानों में आग और विस्फोट को रोकने के उपाय पर महत्वपूर्ण शोध किया है. बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी (आईएसएम) के खनन इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर देवी प्रसाद मिश्रा ने चूर्णित कोयले पर शोध किया है, जो कोयला खानों के स्वतःस्फूर्त दहन और विस्फोट और जोखिम प्रबंधन के दृष्टिकोण से कोयला खदानों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद कर सकता है.
-धनबाद मुख्यालय से सटे कुसुमबिहार कॉलोनी का हाल देखिये सांसद ,विधायक महोदय. यह कॉलोनी जिले के पॉश इलाके में गिनी जाती है लेकिन यहां के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे है. अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे है. झारखंड सरकार के वरीय अधिकारियों तक गुहार लगा रहे है. नगर निगम को बिना पानी के बिल का भुगतान भी कर रहे है. लेकिन इनकी परेशानियों को देखने -सुनने और समझने वाला कोई नहीं है.
-धनबाद में आज फिर लगा वर्दी पर दाग. 15000 रुपए घूस लेते दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. दारोगा फिलहाल लोयाबाद थाना में पदस्थापित है. नाम निलेश निलेश कुमार सिंह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार संजेश कुमार चौहान से केस डायरी लिखने के एवज में घूस मांग रहा था ,जिसकी शिकायत संजेश कुमार चौहान ने ए सीबी से की थी. तय योजना के अनुसार आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के आसपास दारोगा जैसे ही ₹15000 की किस्त पकड़ा ,घात लगाए अधिकारियो ने धर दबोचा. जाँच -पड़ताल की जा रही है.
-पश्चिम बंगाल की कल्पना गोस्वामी की आज पुण्यतिथि थी. इस अवसर पर उनकी पुत्री अंजना बर्मन गोस्वामी धनबाद आकर आज धनबाद के गरीब, असहाय जरूरतमंदों को केयर एंड सर्व फाउंडेशन के माध्यम से भोजन कराया. इस तरह पुण्यतिथि गरीबो के बीच मनाने की सराहना हो रही है.
-आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव की सेवा के अतिम चरण में दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद चैप्टर ने कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को इम्यूनिटी बूस्टर प्रदान किया. दी आर्ट आफ लिविंग डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर व प्रशिक्षक मयंक सिंह के नेतृत्व में आज धनबाद महिला थाना परिसर में 72 ट्रैफिक पुलिस कर्मीयो (फ्रंट लाइन कोरॉना वॉरियर्स) के लिए दी आर्ट ऑफ लिविंग की श्री श्री तत्त्वा की आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर कीट दिए गए. कीट में चार प्रकार की औषधि है, जिससे इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता, शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि में सहायक होगी.
धनबाद(DHANBAD) | पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने आज धनबाद में राइट्स, बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल , डीवीसी , हिन्डालको, एनटीपीसी आदि कोयला कम्पनियों के साथ कोयला परिवहन पर विशेष समीक्षा बैठक की. गति शक्ति पालिसी के तहत कोयला परिवहन को और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न कम्पनियों को आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के मसले पर समीक्षा हुई.
4+