कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स:एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें सोमवार दिनांक 6 जून को कोयलांचल के प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
एचडीएफसी की एटीएम उखाड़ कर ले गए चोर, 25.2 लाख था कैश: तोपचांची बाजार सब्जी मार्केट स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम चोर उखाड़ कर ले गए .घटना शनिवार देर रात 1:00 से 2:00 के बीच की है. एटीएम में शनिवार की शाम ही लगभग 25 लाख 21हजार रुपए डाले गए थे. रांची के फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि सनी कुमार के अनुसार एटीएम में पहले से भी कुछ राशि मौजूद थी. (प्रभात खबर)
कोयला चोरी में सीधी कार्रवाई करे सीबीआई और ईडी-सरयू: जमशेदपुर पूर्व से विधायक सरयू राय ने कहा कि धनबाद सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कोयला चोरी हो रही है ,चुकी केंद्रीय एजेंसियां भारत सरकार के अधीन है, इसलिए सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों को सीधे कार्रवाई करनी चाहिए. कोई जरूरी नहीं है कि हर मामले में सुप्रीम कोर्ट ,हाईकोर्ट जांच का आदेश दे. (प्रभात खबर)
धनबाद के दो आभूषण व्यवसाई से मांगी रंगदारी: वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर हीरापुर और बारटंड के दो ज्वेलरी व्यापारियों से रंगदारी की मांग की गई है .रंगदारी मांगने वाले ने खुद को प्रिंस खान का मैनेजर बताया. हीरापुर के ज्वेलरी दुकानदार ब्यूटी जेवर हाउस के प्रवीण कुमार और खत्री ज्वेलर्स के संचालक अशोक खत्री ने धनबाद थाने में लिखित शिकायत की है. (प्रभात खबर)
गंगा सतलज एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, 3 घंटे सर्च: कैंट स्टेशन और संकट मोचन मंदिर परिसर में सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी वालीउल्लाह के दोषी करार दिए जाने के दूसरे दिन रविवार सुबह 13307 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई. ट्रेन के कैंट स्टेशन से छूटते ही लोको पायलट के वाकी टाकी पर धमकी आई .आला अफसरों को सूचना देने के साथ ही लोको पायलट ट्रेन को वापस से स्टेशन पर ले आया, वहां जांच की गई. (हिंदुस्तान)
नगरीय प्रदूषण से दामोदर का पानी पीने लायक नहीं- सरयू राय
विधायक सरयू राय के नेतृत्व में दामोदर बचाओ अभियान की ओर से रविवार को दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा निकाली गई. यात्रा के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरयू राय ने कहा कि खुशी की बात यह है कि दामोदर नदी अब औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त है लेकिन चिंता की बात यह है कि नगरीय प्रदूषण तेजी से बढ़े हैं. (हिंदुस्तान)
11 करोड़ रुपए से जैलगोड़ा में बनेगा झरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: झरिया के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जेलगौड़ा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा .इसका निर्माण डीएमएफटी फंड से होगा. जिला स्तर पर स्वास्थ्य समिति के प्रस्ताव को स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार ने स्वीकृति दे दी है. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+