Live Update : 9 सदस्यीय समन्वय समिति झारखंड सरकार को दिखाएगी विकास की राह, गुरुजी बने राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष


रांची(RANCHI)- राज्यसभा चुनाव में सत्ता पक्ष के दो घटक दल कांग्रेस और जेएमएम के बीच नाराजगी दूर हो गई है.कांग्रेस ने नाराजगी का कोई खास प्रदर्शन नहीं किया.इसका एक पॉजिटिव आउटकम यह निकला है कि सरकार ने घटक दलों के बीच समन्वय बनाने के लिए और विकास का रास्ता बनाने के लिए एक समन्वय समिति बनाई है.
राज्य में विकास को प्राथमिकता
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मुख्यमंत्री से मिले. उसके बाद 9 सदस्यीय संबंधी समिति के गठन की घोषणा की गई. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष सांसद और जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे.
टाइगर समन्वय समिति में कांग्रेस कोटे से 3, जेएमएम कोटे से 4 और राजद से एक सदस्य बनाए गए हैं. कांग्रेस से मंत्री आलमगीर आलम प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सदस्य बनाए गए हैं.राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता सदस्य बने हैं. जेएमएम कोटे से सरफराज अहमद फागु बेसरा योगेंद्र महतो और विनोद पांडे सदस्य बने हैं.
विकास के रूपरेखा तैयार करेगी समिति
यह समन्वय समिति सरकार को समय-समय पर विकास के कार्यों की रूपरेखा बतौर सिफारिश देगी. जानकारी के अनुसार जल्द ही इस संबंध में समिति की बैठक होगी.
4+