कमजोर एसीबी का फायदा उठा रहे राज्य के भ्रष्ट अधिकारी, जांच एजेंसियों को मजबूत करें सरकार : रामेश्वर उरांव


रांची ( RANCHI) - झारखंड के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने आज राजधानी रांची धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और आगामी रथ मेला की तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू, अभिषेक साहू,संजीत यादव, कुमुद रंजन उपस्थित थे.
भव्यता के साथ निकलेगी रथ यात्रा
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्षाें तक रथ मेले का आयोजन नहीं हो सका, लेकिन इस बार रथमेला का पुरानी परंपरा और भव्यता के साथ आयोजन हो, इसे लेकर सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहयोग किया जाएगा. मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने रथ मेला की तैयारियों को लेकर हो रहे कार्याें का भी जायजा लिया.
मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि उन्होंने पहली बार 1974 में जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए थे, इसके बाद लगातार कई अवसरों एवं परिचितों के शादी-विवाह कार्यक्रम में यहां आने का मौका मिलता रहा. उन्होंने भगवान जगन्नाथ,भाई बलराम और बहन सुभद्रा से राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की। साथ ही लोगों के बेहतर जीवन और आर्थिक सुदृढ़ता एवं गरीबी खत्म होने की प्रार्थना की।पूजा-अर्चना के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने रथयात्रा की तैयारी में लगे स्थानीय एवं पुरी के कारीगरों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया एवं निर्माण हो रहे रथ के कार्यों पर भी संतोष जाहिर किया।इसके पूर्व वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उरांव, कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे, रोहित प्रियदर्शी उरांव,लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा.राजेश गुप्ता ने विधिवत मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की, पुष्पांजलि एवं आरती किया तथा आशीर्वादी लिया।
एसीबी कमजोर, इसलिए भ्रष्टचार बढ़ रहा
ईडी छापेमारी पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में रामेश्वर उरांव ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियों का मजबूत होना जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में भी एक पुलिस अधिकारी के रूप में वर्षाें तक काम करने के दौरान यह देखने को मिला कि विजलेंस की टीम मजबूती से काम करती थी, कई बड़े अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया एवं जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि यदि एसीबी मजबूत होती तो सीबीआई और ईडी जांच की जरूरत नहीं पड़ती. डा.उरांव ने कहा मेरी इच्छा है कि झारखंड में भ्रष्टाचारियों को समूल नष्ट किया जाए.
राज्यसभा में कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी
राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कांग्रेस पार्टी के और गठबंधन के लोग जो एक तरह की सोच और विचारधारा रखने वाली शक्तियां हैं उनकी संख्या राज्यसभा में बढ़नी चाहिए. लोकसभा में बीजेपी की संख्या ज्यादा है,इसलिए राज्यसभा में इनको चेक करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस की संख्या बढ़े और यह तभी संभव है जब सब एक साथ मिलकर काम करेंगे.
4+