बिजली के खंभे टकराया ट्रैक्टर, आग लगने से मौके पर ही चालक की मौत


लातेहार (LATEHAR) - जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के बंद पड़े हुंतार कोलियरी के मंगलवार देर रात एक ट्रैक्टर ने बिजली पोल खंभे पर टक्कर मारी. बिजली तार गिर कर आग लग जाने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर बरवाडी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है.
घटनाक्रम
घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार होरिलॉन्ग ग्राम का एक ट्रैक्टर हुंटार ग्राम से मंगलवार शाम गुजर रही थी. इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में ट्रेक्टर ने बिजली पोल खंभे पर धक्का मार दी. धक्का लगने से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गया और 11000 विद्युत तार ट्रैक्टर के अगले हिस्से में गिर गया जिससे ट्रैक्टर में आग लग गई. ट्रैक्टर चालक वृक्षा टोप्पो की मौके पर मौत गई. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी श्रीनिवास और प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय घटनास्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. वहीं शव को बरवाडी पुलिस स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर जांच के उपरांत ट्रैक्टर चालक की मौत की पुष्टि होने के बाद शव को बुधवार को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई. वही ट्रैक्टर छेचा निवासी सुनील पूर्ति की बताई जा रही है.
4+