एक नजर में पढ़िए धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद का सबसे पुराना बाजार यानी पुरानी बाजार, इस बाजार की खासियत है कि सूई से लेकर कपड़ा, सब्जी से लेकर घड़ियां ,छोटे दुकानों से लेकर होल सेल सब कुछ इस बाजार में है लेकिन आज इस बाजार की हालत देखकर ऐसा नहीं लगता है कि इस पर किसी का ध्यान है. एक विशेषता और है कि अंग्रेजों के समय का यहां 'सिंह दरवाजा' बाजार भी है.
धनबाद(DHANBAD) | विधिक जागरूकता रथ मंगलवार को दामोदरपुर पहुंचा और लोगों को जागरूक किया. अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, पीएलबी हेमराज चौहान, मुखिया कमली हांसदा के द्वारा दामोदरपुर में मजदूरों को अवैध खनन और उसके परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट ने कहा कि लगातार खान हादसे हो रहे हैं ,लोगों की जाने जा रही है. लोगों को जागरूक करने और उनकी जान-माल की रक्षा के लिए झालसा न्याय रथ 31 मई तक गांव ,पंचायत में घूम घूम कर लोगों को उनको अधिकार से अवगत कराएगा.
धनबाद(DHANBAD) | गांव की सरकार के चुनाव में विधायक मथुरा महतो और विधायक ढुल्लू महतो को झटका लगा है, जबकि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो की प्रतिष्ठा अभी दांव पर है. जिला परिषद् संख्या 21 पर उनकी पुत्रवधू चुनाव लड़ रही है. परिणाम की घोषणा अभी नहीं हुई है, मंगलवार की शाम तक होने की संभावना है. बता दें कि विधायक मथुरा महतो के भगिना व झामुमो जिला सचिव पवन महतो के बेटे विकास महतो ज़िप संख्या 16 से चुनाव हार गए है. इतना ही नहीं भाजपा नेत्री प्रियंका पाल भी चुनाव हार गई है. प्रियंका पाल को पूर्व प्रमुख भानु प्रताप सिंह चौधरी की पत्नी रूपा ने पराजित किया है. वही बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को भी झटका लगा है. विधायक के करीबी और रामराज मंदिर के अध्यक्ष चंदन महतो मुखिया का चुनाव हार गए हैं, यहां से विनोद नापित चुनाव जीते है. यह परिणाम चौंकाने वाला बताया जाता है.
धनबाद(DHANBAD) | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को धनबाद के बलियापुर, कलियासोल और एग्यारकुंड में मतदान चल रहा है. सुबह 7:00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:00 बजे तक 60% के लगभग मतदान हो चुका है. बलियापुर में 62.5% ,कलियासोल में 65.2% एवं एग्यारकुंड में 50.1% मतदान हुआ है. बता दें कि जिला परिषद् के 7 , मुखिया के 63, पंचायत सदस्य के 74 और वार्ड सदस्य के 740 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.
धनबाद(DHANBAD) | जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 फिलहाल पूरे जिले में 'हॉट सीट' बना हुआ है. 'हॉट सीट' होने के कई कारण है. पहला कारण तो यह है कि इस सीट पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह पिछले बार चुनाव जीते थे लेकिन इस बार वह चुनाव नहीं लड़ रहे है. यह सीट महिला के लिए रिज़र्व हो गई है. दूसरी वजह यह है कि पूर्व विधायक फूलचंद मंडल की पुत्र वधू इस इलाके से चुनाव लड़ रही है. तीसरा कारण यह है कि पिछली बार चुनाव में नंबर दो पर रहे एजाज अहमद की पत्नी नाजिर रहमानी चुनाव लड़ रही है. यह सीट इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित है, इस वजह से लड़ाई महिलाओं के बीच ही हो रही है. जो भी जीतेगा जिला परिषद् चेयरमैन की दावेदारी करेगा.
धनबाद(DHANBAD) | पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड के बैण्डेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर 27 से 30 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:27.05.2022 को वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) से खुलने वाली 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता एक्सप्रेस,2 9.05.2022 को कोलकाता से खुलने वाली 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस ,25.05.2022 से 30.05.2022 तक हावड़ा़ से खुलने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस
धनबाद(DHANBAD) | झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने राजभवन में मुलाकात की. राज्यपाल को सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि काफी दिनों से विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली है. कोई स्थाई कुलपति नहीं है, जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है. कृपया जल्दी से जल्दी विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति दे. राज्यपाल ने कहा की सर्च कमेटी की दो बैठक हो गयी है, अंतिम बैठक होने वाली है. शीघ्र ही विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हो जाएगी.
4+