एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरों पर .......
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - कोयला खदान शिक्षक संघ आज बीसीसीएल की कथित वादाखिलाफी के खिलाफ सड़क पर उतरा और कंपनी के कार्मिक निदेशक के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. रणधीर वर्मा चौक पर संघ के सदस्य जुटे और खूब नारेबाजी की. उनका कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन के साथ 9 मार्च '22 को हुई उच्च स्तरीय बैठक में शिक्षक प्रतिनिधियों से वादा किया था कि कोरोना काल के लंबित वेतन का भुगतान समय कर दिया जाएगा ,लेकिन प्रबंधन इस वादे से मुकर गया.
धनबाद(DHANBAD) - सावधान !! धनबाद स्टेशन जाने वाली सड़क सकरी कर दी गई है ,ट्रैफिक तो वनवे है लेकिन ऑटो वालों के कब्जे के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपको ट्रेन पकड़ने धनबाद स्टेशन जाना है तो हाथ में समय लेकर घर से निकलना होगा ,नहीं तो ट्रेन छूट जा सकती है. परेशानी होगी सो अलग. बता दें कि डीआरएम ऑफिस से रेलवे स्टेशन की सड़क को वनवे किया गया है.
धनबाद(DHANBAD) - दानापुर रेल मंडल के बड़हिया स्टेशन पर चल रहे धरना -प्रदर्शन के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है.
23.05.2022;मार्ग परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेनें- 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 23.05.22 को भाया पटना-गया-नेसुचबो गोमो-राजाबेरा होकर चलेगी , 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 23.05.22 को भाया मोकामा-पटना-गया-
नेसुचबो गोमो-राजाबेरा होकर चलेगी.
धनबाद(DHANBAD) | आद्रा डिवीजन के भागा रेलवे फाटक को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर है. लोग कह रहे है कि हमें ओवरब्रिज नहीं चाहिए ,हमें पुराना रास्ता ही दीजिये. ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर डेढ़ वर्षो से रेल फाटक को बंद कर दिया गया है. डेढ़ वर्षो से परेशानी झेल रही जनता का धैर्य अब टूट गया है और लोग पूरी तरह से सड़क पर उतर गए है. इस मांग को लेकर जहां आमरण अनशन जारी है , वही, रास्ता खुलवाने को लेकर रविवार को आम सभा की गई ,जिसमें भारी भीड़ जुटी.
धनबाद।अब तो हद हो गई, पुलिस के नाक के नीचे अपराधी दिनदहाड़े फायरिंग कर भाग जा रहे हैं ,पुलिस चाहे जो भी दावा कर ले लेकिन अपराधियों के मन में भय कायम करने में विफल साबित दिख रही है. आज सोमवार को शहर के बीचोंबीच स्थित हाउसिंग कॉलोनी में ठेकेदार राम नरेश सिंह के घर पर दिन के 1:00 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. फायरिंग करने वालों का स्टाइल पुराना ही था. बाइक पर सवार दो अपराधी घर के सामने पहुंचते हैं और बाइक पर पीछे पीछे बैठा व्यक्ति दनादन फायरिंग करता है और फिर आगे निकल जाता है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी लॉ ऑर्डर सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचते हैं और जांच पड़ताल शुरू करते हैं. डीएसपी के अनुसार राम नरेश सिंह पीडब्ल्यूडी के रजिस्टर ठेकेदार हैं और वासेपुर के एक लंबे पैच का काम कर रहे हैं. डीएसपी के अनुसार उन्हें पिछले कई दिनों से प्रिंस खान के नाम से धमकी दी जा रही थी लेकिन ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी.
4+