देवघर के 4 प्रखंड के 778 बुथों पर मतदान कल, ड्रोन से रहेगी उपद्रवियों पर नजर


देवघर ( DEOGHAR) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में देवघर के 4 प्रखंडों में कल मतदान कराया जाएगा. सारवां,सोनारायठाढ़ी, मधुपुर और करौं प्रखंड के 778 मतदान केंद्रों पर कल मतदान होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें 342 संवेदनशील,136 अति संवेदनशील और बाकी सामान्य बूथ है.आज कुमैठा स्टेडियम से डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट की मौजूदगी में सुबह से चारों प्रखंड में चुनाव कराने के लिए मतपेटियों के साथ मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है. सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे है.
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान
जिला के चारों प्रखंड में कल सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इसके लिए 778 मतदान दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. सारवां के 181,सोनाराय ठाढ़ी के 152,मधुपुर के 268 और करौं प्रखंड अंतर्गत 177 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा. मधुपुर प्रखंड में 21 मुखिया,3 जिप सदस्य,करौं में 14 मुखिया,2 जिप सदस्य, सारवां में 14 मुखिया 2, जिप सदस्य और सोनाराय ठाढ़ी में 12 मुखिया, 2 जिप सदस्य सहित 77 पंचायत समिति और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए 2 लाख 73 हज़ार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला उपायुक्त और एसपी दोनों ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए 5 लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा की सहायता ली जाएगी. प्रतिनियुक्त कर्मी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है. गौरतलब है कि पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान और और बिना हल्ला हंगामा का मतदान और इसका मतगणना संपन्न हो गया है. प्रशासन भी कल होने वाली मतदान खासकर मधुपुर जैसे संवेदनशील प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है.
4+