तेज रफ्तार का कहर : अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


हजारीबाग (HAZARIBAGH) - सदर थाना क्षेत्र के पंच मंदिर चौक के पास 15 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बता दें कि आर्यन नामक छात्र अपने जयप्रभा नगर घर से जादो बाबू चौक ट्यूशन के लिए जा रहा था. इसी कड़ी में हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंच मंदिर चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही आर्यन की मौत हो गई. इधर जैसे ही आर्यन के परिजनों को इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचे जिसके बाद धीरे-धीरे स्थानीय लोग और आर्यन के मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हुए और झंडा चौक जाम कर दिया.
कार्रवाई की मांग
जिस ट्रक ने आर्यन को अपने चपेट में लिया वह ट्रक अव तक नहीं पकड़ा जा सका है. इधर आक्रोशित लोगों का कहना है कि शहर के हर चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे तो लगा है लेकिन वो सब केवल नाम मात्र के ही है. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि जल्द ही उस ट्रक को पकड़ा जाए और ड्राइवर पर कार्रवाई की जाए.
रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग
4+