भाजपा नेता की पिटाई का आरोप बेबुनियाद, वोटरों के बीच पैसा बांटने से रोका था : विधायक


चाईबासा (CHAIBASA) - खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गगराई पर भाजपा नेता को पीटने का आरोप लगाया गया है. ऐसे में अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. वहीं विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि भाजपा द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि उनके लड़कों के द्वारा सूचना दिया गया कि वहां पर भाजपा के द्वारा पैसा बांटा जा रहा है. ऐसी सूचना मिलने पर वह उक्त स्थल पहुंचे और लोगों को इस तरह का कार्य करने से मना किया.
विधायक की पत्नी है जिला परिषद के प्रत्याशी
खरसांवा के भाग संख्या 8 से जिला परिषद सदस्य के रूप में विधायक दशरथ गगराई की पत्नी बसंती गगराई भी चुनाव लड़ रही है. उसके खिलाफ भाजपा के द्वारा सावित्री बानरा को चुनाव में समर्थन कर रही है. इसको लेकर भाजपा और झामुमो के बीज विवाद चल रहा है.
रिपोर्ट : राजेश्वर पांडे, चाईबासा/चक्रधरपुर
4+