BIG BREAKING : रंगदारी के लिए ठेकेदार के घर पर फायरिंग , आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू


धनबाद(DHANBAD) - भूली के आजाद नगर में रंगदारी के लिए आज तड़के फिर फायरिंग की गई है. जानकारी के अनुसार घटना सुबह 3:00 से 4:00 के बीच की है. यह फायरिंग नगर निगम के ठेकेदार के घर पर की गई है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से ठेकेदार को धमकी मिल रही थी. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर युवक आए और फायरिंग कर चलते बने. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पुलिस लगातार धमकी देने वाले गैंग के बदमाशों की गिरफ़्तारी कर रही है. दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही है लेकिन धमकी देने और फायरिंग करने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
4+