होल्डिंग टैक्स के विरोध में सड़क पर उतरी भाजपा, किया धरना-प्रदर्शन


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मानगो नगर निगम ने अपने होल्डिंग टैक्स में तीन गुना वृद्धि कर दी है. इससे आम लोग काफी परेशान हैं. मानगो की जनता भी टैक्स के नाम पर दहशत में है. उधर, टैक्स वृद्धि के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के मानगो मंडल ने नगर निगम के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरना में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विरुद्ध वरण महतो उपस्थित हुए.
स्वास्थ्य मंत्री पर साधा गया निशाना
भाजपाइयों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि टैक्स वृद्धि के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री का कोई बयान नहीं आ रहा है और ना ही स्वास्थ्य मंत्री ने जनता के हित में सरकार से बात करने की कोशिश की. जिस जनता ने स्वास्थ्य मंत्री को विधायक बनाकर स्वास्थ्य मंत्री की कुर्सी दिला दी, उसी जनता का दोहन सरकार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर राज्य सरकार ने बढा हुआ टैक्स वापस नहीं लिया तो यह आंदोलन जारी रहेगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+