सरायकेला : आंगन में सो रहे थे ससुर और दामाद, कार ने रौंदा, मौत


सरायकेला (SARAIKELA) : राजनगर थाना क्षेत्र के नेटो गांव में मंगलवार की रात घर के आंगन में सो रहे दो लोगों को कार ने कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतक रिश्ते में ससुर दामाद हैं. घटना से नाराज लोगों ने चालक को जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रात दस बजे की है.
गाड़ी बैक करने के चक्कर में रौंद दिया
मंगलवार को गर्मी की वजह से ससुर भोला मुखी और दमाद रेंगटा मुखी घर के आंगन में सोए. रात के वक्त एक कार चालक उनके घर के पास से गाड़ी बैक करने की कोशिश में भोला मुखी और रेंगटा मुखी को रौंद दिया. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. आस पास के लोग जुट गये और कार चालक को पकड़कर पहले खुद पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
4+